कोखराज, कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के भैंला मकदूमपुर गॉव निवासी महेश कुमार लोधी पुत्र गरीबदास उम्र लगभग 38वर्ष 19 दिसम्बर को आपाची बाइक से घर से करारी जाने को कहकर निकला था लेकिन वह वापस घर नही लौटा है।
21 दिसम्बर की सुबह महेश कुमार की लाश कोखराज थाना क्षेत्र के सैता जालाल पुर के पास रेल लाइन से लगभग सौ मीटर दूर पड़ी थी।हत्यारों ने महेश की बड़ी बेरहमी से हत्या की है।रेल लाइन के दूसरी तरफ महेश की आपची बाइक भी खड़ी थी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोखराज पुलिस ने महेश की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर महेश के परिजन भी पहुँच गए थे हत्या क्यों कि गयी इस बात पर परिजन भी कुछ नहीं बता पाये है।लेकीन समचार लिखें जाने तक पुलिस किसी भी नतीजे तक नहीं पहुँच सकी है।वैसे महेश के मौत के पीछे किसी युवती का नाम प्रकाश मे आ रहा है।