25 फरवरी से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा

 कौशाम्बी। मदरसा बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से आयोजित की गयी है जो 5 मार्च तक चलेगी। जिले में मदरसा स्कूलो में 3404 छात्र पंजीकृत है और मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए 7 केन्द्र बनाये गये है। जहॉ परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने की विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उक्त बाते जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मन्दार ने बतायी है।