आलोक सिंह ने पहली रैक हासिल कर प्राप्त किया 15 हजार का इनाम

जवाहर नवोदय विद्यालय में ब्रिक्स मैथ डॉट कॉम द्वारा आयोजित थर्ड  इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पिआड ऑनलाइन परीक्षा का किया गया आयोजन।
  
अझुवा, कौशाम्बी। टेंवा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में ब्रिक्स मैथ डॉट कॉम द्वारा आयोजित थर्ड  इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलम्पिआड ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन  माह नवंबर 2019 मे किया गया था  l 


 इस परीक्षा मे विद्यालय के छात्र मास्टर अलोक सिंह, कक्षा 11वीं ने पहली रैंक हासिल  करते हुए  रूपये  15000/- का नगद ईनाम प्राप्त किया l 


 इस परीक्षा के बारे में विद्यालय के प्राचार्य विमल कुमार मिश्र ने बताया की यह एक  इंटरनेशनल लेवल की परीक्षा है जो BIRCS देशों के द्वारा आयोजित किया जाता है l इस परीक्षा में  इस विद्यालय से कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग के कुल 30 विद्यार्थी शामिल हुए थे l जिसमे मास्टर अलोक सिंह ने मात्र 5 मिनट 52 सेकंड मे 70 मे से 70 पॉइंट अर्जित  किया 


यह परीक्षा विद्यालय के गणित विषय के प्रवक्ता श्री एन बी पण्ड्या एवं फैकल्टी कम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर श्री मुकेश सिंह के द्वारा आयोजित कराया गया था l