आतंकियों के साथ गिरफ्तार DSP दविंदर सिंह पर कसा शिकंजा, जम्मू लेकर आई NIA


हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ पकड़े गए निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है। एएनआई के मुताबिक बुधवार को दविंदर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूछताछ के लिए जम्मू लेकर आई। 


 








ANI
 

@ANI



 




 

Jammu and Kashmir Police DSP Davinder Singh case: Davinder Singh has been brought to Jammu by National Investigation Agency (NIA)







 


30 people are talking about this




बता दें कि हिजबुल कमांडर नवीब बाबू समेत तीन आतंकियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह से अब डीजीपी मेडल तथा प्रमाणपत्र भी वापस ले लिया गया है। सोमवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया। 31 दिसंबर 1998 को उसे यह मेडल दिया गया था। इससे पहले गत बुधवार को 2018 में दिया गया बहादुरी पुरस्कार वापस ले लिया गया था। इस बीच निलंबित डीएसपी से एनआईए की पूछताछ जारी है। नवीद बाबू कई खुलासे भी कर चुका है। उसकी निशानदेही पर कई जगह छापा मारा जा रहा है। फि लहाल एनआईए इन सभी से यहीं पूछताछ करेगी। अगले सप्ताह इन्हें दिल्ली ले जाया जा सकता है। एनआईए ने डीएसपी के बांग्लादेश दौरे को भी जांच के दायरे में ले लिया है।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि डीएसपी एनआईए की कस्टडी में है। इसलिए इस पर ज्यादा नहीं बताया जा सकता है। एजेंसी पूछताछ में सामने आई बातों के आधार पर जांच कर रही है। बताया, डीएसपी के साथ गिरफ्तार नवीद बाबू की निशानदेही पर पांच ऑपरेशन चलाए गए। इसमें दो आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में बरामदगी हुई है। 

डीएसपी के बांग्लादेश और उस दौरान उसके अकाउंट में हुई ट्रांजेक्शन पर उन्होंने कहा कि उसकी बच्चियां बांग्लादेश में पढ़ रही हैं। उसका वहां आना-जाना इसी सिलसिले तक था या नहीं? इसकी जांच चल रही है। पैसों के ट्रांजेक्शन के पहलू पर भी जांच एजेंसी गौर करेगी। दविंदर पिछले साल मार्च, मई और जुलाई में तीन बार 2-3 दिन के लिए बांग्लादेश गया था। इससे उसके आईएसआई के संपर्क में आने का शक जताया जा रहा है।