हरी सब्जियों के दाम सहालग शुरू होते ही बढ़ गए हैं। मटर 40 से बढ़कर 50 रुपये हो गई है तो वहीं फूल गोभी के दाम 40-45 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। सब्जी के साथ मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया भी 60 रुपये किलो है। प्याज के दाम स्थिर बने हुए हैं।
सिकंदरा मंडी में बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक पर असर पड़ गया है। पुराना आलू लगभग बंद हो गया है। बारिश की वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक पर भी असर पड़ा है।
हरी सब्जियों की आवक एक सप्ताह से कुछ कम हो गई है। दो दिन से तो ज्यादा गिरावट आई है। स्थानीय किसान भी कम सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं। मौसम साफ होने पर आवक बढ़ेगी। -सत्येंद्रपाल सिंह, अध्यक्ष, सिकंदरा मंडी
बोदला मंडी में फुटकर दाम प्रति किलो
आलू- 20 रुपये
प्याज- 50-60 रुपये
फूल गोभी- 40-45
पत्ता गोभी- 20-25
टमाटर - 30-40
हरी मिर्च- 60-80
हरा धनिया 60-70
मैथी- 20 रुपये
लौकी- 40 रुपये
अरबी - 40-50 रुपये
मटर - 45-50
पालक- 40 रुपये
आलू- 20 रुपये
प्याज- 50-60 रुपये
फूल गोभी- 40-45
पत्ता गोभी- 20-25
टमाटर - 30-40
हरी मिर्च- 60-80
हरा धनिया 60-70
मैथी- 20 रुपये
लौकी- 40 रुपये
अरबी - 40-50 रुपये
मटर - 45-50
पालक- 40 रुपये