उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल व प्रदेश प्रभारी श्री अटल कुमार गुप्ता के सुझाव पर जायसवाल समाज लखनऊ ने विवाह सहायता कोष स्थापित किया है,जिसके द्वारा समाज के उन आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की कन्याओं को उनके विवाह के अवसर पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे है। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाले गरीब जायसवाल परिवार, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, उनकी कन्या का विवाह तय हो जाने पर यदि वे जायसवाल समाज लख़नऊ के अध्यक्ष को विवाह सहायता के लिए आवेदन करेगें तो विचारोपरांत परिवार को समुचित आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।संगठन का आजीवन सदस्य होने के साथ ही, ऐसे परिवार के मुखिया माता/पिता को विवाह कार्ड के साथ आर्थिक सहयोग हेतु लिखित आवेदन पत्र श्री अजय कुमार जायसवाल(वरिष्ठ पत्रकार), अध्यक्ष, जायसवाल समाज,लखनऊ 255/299, कुण्डरी रकाबगंज, लखनऊ-220 004 के पास विवाह तिथि से 15 दिन पूर्व भेजना आवश्यक है। इस प्रार्थना पत्र पर संबंधित जिले के जायसवाल समाज के किन्ही 2 वरिष्ठ पदाधिकारियों की संस्तुति आवश्यक है। यह पदाधिकारी यह प्रमाणित करेगें कि वे संबंधित परिवार (जिनकी कन्या का विवाह प्रस्तावित है) भली भांति जानते है। प्रार्थना पत्र में आवेदक को अपने बैंक खाते का नम्बर व IFSC कोड लिखना आवश्यक होगा जिससे सहायता राशि सीधे बैंक में भेजी जा सके। यहाँ इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा कि दी जाने वाली सहायता राशि व सहयोग प्राप्त करने वाले परिवार का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा,जिससे संबंधित परिवार में कोई हीन भावना न आये। जिले के दो पदाधिकारियों की संस्तुति इसलिए भी आवश्यक है ताकि ऐसे परिवार समाज से जुड़ने में गर्व महसूस करें। जिले के जायसवाल समाज के पदाधिकारियों से भी यह विनम्र आग्रह है कि ऐसे गरीब परिवार के यहाँ कन्या के विवाह की जानकारी होने पर उन्हें आर्थिक सहयोग दिलवाने में पूरी मदद करें। साथ ही उस परिवार का पूरा सहयोग करें- सर्वेश कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष, जायसवाल समाज लखनऊ, 134/194,जायसवाल भवन, बशीरतगंज, लखनऊ मोबाइल 9919491860/ 8176898986
अजय, सुरेन्द्र, अटल का समाज़ के लिए सराहनीय कदम