अपर आयुक्त ने पुनरीक्षण कार्यक्रमों की, की समीक्षा

कौशाम्बी। कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अपर आयुक्त प्रथम, भगवान शरण की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम -2020 की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होनें दावे/आपत्तियों की प्रगति के  सम्बन्ध में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त दलों के जन प्रतिनिधियों एंव समस्त उप जिलाधिकारी, एंव सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, की उपस्थित में पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की। 


उन्होनें प्रति विधान सभा क्षेत्र के 50 बूथों को जहॉ पर कम जेन्डर रेशियों है, उन्हें चिन्हित करते हुए पात्र महिला मतदाताओं को निर्वाचन नामावलियों में पंजीकृत कराये जाने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ अपर आयुक्त, ने 50 अधिक ई0पी0 रेशियों वाले बूथों को चिन्हित कर नियमों का अनुपालन करते हुए अपात्र मतदाताओं को मतदाता सूची से बिलोपित किये जाने तथा 18-19 आयु वर्ग वाले पात्र मतदाताओं को पंजीकृत किये जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होनें सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची में कोई भी पात्र मतदाता पंजीकृत होने से छूटने न पायें, तथा कोई भी अपात्र मतदाता, मतदाता सूची में सामिल न रहे, इसमें सहयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, सभी उप जिलाधिकारीगण, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।