अझुवा, कौशाम्बी। फतेहपुर जनपद के टेकारी फतेहपुर निवासी अवधेष कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र यषवंत सिंह की बहन सैनी थाना क्षेत्र के लोनिहन का पुरा कोरियो में ब्याही है। अवधेष ने एक अन्य साथी के साथ बाइक से मकर सक्रान्ति पर्व पर खिचडी उपहार लेकर बहन के घर जा रहा था। जैसे ही अवधेष कडा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर जीता स्थित एक डिग्री कालेज के समीप पहुचा सडक बना रहे रोलर से टक्कर हो गयी है। इस हादसे में अवधेष की मौके पर मौत हो गयी है और उसका साथी गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस ने मृतक की लाष को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और घायल को इलाज के लिए। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।