बेगूसराय में बड़ा हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

पटना।  बेगूसराय से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर आ रही है. यहां पर तीन लोगों की मृत्यु हो गई है. दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की एक साथ मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.


मंझौल थाना क्षेत्र की घटना


बेगूसराय के मंझौल थाना क्षेत्र की यह घटना है. सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है. हनुमान चौक के पास दीना साहनी, राजकुमार साहनी और राजा साहनी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे. अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत भाग निकला. बताया जाता है कि तीनों सड़क किनारे खड़े थे इसी दौरान वाहन ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


पेशे से थे मजदूर, घर में पसरा मातम


तीनों मृतक मजदूर थे और मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.