शहर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। पत्नी का आरोप है कि बेटी पैदा होने पर पति ने चार दिन पहले तीन तलाक बोल दिया। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी बबलू कुमार ने थाना हरीपर्वत पुलिस को जांच के आदेश किए हैं।
आजाद नगर, खंदारी निवासी परवीन बानो उर्फ गुड़िया पुत्री रहीशुद्दीन का निकाह छह जुलाई 2018 को पक्की सराय, शहीद नगर निवासी जहांगीर पुत्र अब्दुल रहमान से हुआ था। जहांगीर मशीन चलाने का काम करता है।
परवीन का आरोप है कि ससुराली दहेज में पांच लाख रुपये और एक कार मांग रहे थे। इसको लेकर उसका उत्पीड़न किया जाता था। 30 अक्तूबर को उसके बेटी पैदा हुई तो उत्पीड़न और बढ़ गया।
विगत 13 जनवरी को वह मायके आई थी। रात में बहन फरीन के साथ ससुराल जा रही थी। रास्ते में पति मिल गया, उसने गालीगलौज की। इसका विरोध करने पर बहन से मारपीट कर दी। इसके बाद तीन बार तलाक बोलकर चला गया।
तीन तलाक के 21 केस दर्ज
जिले में तीन तलाक के 21 केस दर्ज हो चुके हैं। 73 आरोपियों को केस में नामजद किया गया। इनमें से 12 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। पुलिस कई मामलों में जांच कर रही है।
तीन तलाक के 21 केस दर्ज
जिले में तीन तलाक के 21 केस दर्ज हो चुके हैं। 73 आरोपियों को केस में नामजद किया गया। इनमें से 12 में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। पुलिस कई मामलों में जांच कर रही है।