गाँजा तस्करी करने वालोँ में मचा हड़कंप ?
थाना कोखराज,कौशाम्बी। सुजातपुर चौकी इंचार्ज गस्त पर थे तभी किसी ने सूचना दी कि एक पल्सर गाडी से गाँजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा जिस पर चौकी इंचार्ज ने घेरा बन्दी कर बाइकसवार को पकड़ लिया जिसकी तलाशी के दौरान एक किलो 100 ग्राम गाँजा व चोरी की एक पल्सर बाइक बरामत किया पकडे गये अभियुक्त की पहचान राज बाबू पुत्र जिया लाल निवासी शरीफाबाद देवी गंज थाना कडा जनपद कौशाम्बी का बताया जा रहा है।
पकडा गया तस्कर पहले भी कई चोरी की मोटरसाइकिल में अपराध सं0 336/18 धारा 41/411/419/420/467/471/414/413 आईपीसी में जेल भेज गया था जिसके कब्जे से 34 मोटरसाइकिल व दो चार पहिया गाडी बरामत किया गया था।इस गिरफ्तारी से वाहन चोरों में भी दहस्त बनी हुई हैं।पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया गया है।