आवास विकास कॉलोनी से कभी नगर निगम तो कभी जलकल विभाग की दौड़ लगाते लगाते परेशान हो चुके लोगों की शिकायतें, समस्यायें दूर कराने के लिए अमर उजाला ने चौपाल के जरिए पहल की। सेक्टर 9 कैंप कार्यालय में शुक्रवार दोपहर लगाई गई चौपाल में नगर निगम, जलकल विभाग, पुलिस के अधिकारी पहुंचे, जिन्हें लोगों ने 84 से ज्यादा समस्याएं बताईं तो मौके पर ही कई शिकायतों का निदान करा दिया गया। अफसरों से सीधे बात कर लोगों में समस्याएं दूर होने की उम्मीद जागी। आवास विकास में 70 फीसदी शिकायतें सीवर लाइन के चोक होने की मिलीं।
केस-1
सेक्टर 6-सी के हेमंत वर्मा, उदय चाहर ने 618 नंबर वाली गली, दिव्या कुशवाह, सौम्या, गीता शर्मा, प्रियंका, स्वाति शर्मा, शिवानी ने 817 नंबर गली में सीवर लाइन चोक होने की शिकायत की। इन सेक्टरों से महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आईं और उन्हें सीवर में गिरने से लगी चोटों को अधिकारियों को दिखाया। घरों के सामने एक सीवर भरने से स्वास्थ्य की समस्याएं बताईं।
ये किया निदान
जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता आरएस सिंह ने दोनों गलियों में सक्शन कम जेटिंग मशीन से दो दिन में सफाई का भरोसा दिया। जूनियर इंजीनियर पूनम ने बताया कि सेक्टर 6 सी में गलियों के निर्माण के प्रस्ताव भेजे गए हैं। स्वीकृत होने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।
सेक्टर 9 के पवन शर्मा समेत 10 लोग नाला सफाई कराने और जगह-जगह से टूटने पर मरम्मत की मांग को लेकर आए। मुख्य मार्ग पर जलभराव की शिकायत और नाले के टूटे होने की शिकायतें लंबे समय से कर रहे हैं। इन सभी ने नगर निगम में चार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी काम न होने पर कड़ी नाराजगी जताई
ये किया निदान
जूनियर इंजीनियर पूनम कुमारी ने इनसे कहा कि नाले की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा। सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव यादव ने कहा कि बारिश बंद होते ही नाले की सफाई हो जाएगी। लोग भी सहयोेग करें, नाले में कूड़ा, पॉलिथीन न फेंकें
केस-3
सेक्टर 2-सी के राम स्वरूप नीरज ने पार्क में सीवर का पानी भर जाने से पार्क के उपयोग में न होने की शिकायत की। उनके साथ सेक्टर 6 ए के संजय वर्मा, समय सिंह, किशन कुमार, महेश दीक्षित ने भी पार्क में बाउंड्री, सुंदरीकरण, सेक्टर 6 बी के मनोज कुमार, रमाकांत ने पार्क क्षतिग्रस्त होने, सड़कें न होनेे की शिकायतें की
ये किया निदान
जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता आरएस सिंह, जूनियर इंजीनियर अनूप सूद ने सीवर लाइन की सफाई और पार्क में भरे सीवर को निकलवाने के लिए चौपाल से ही निर्देश दिए। सेक्टर 16 में पार्क में निर्माण कार्य, सड़कों के निर्माण पर जेई सोमेश गर्ग ने कहा कि एस्टीमेट बनाए जा चुके हैं।