बलात्कारी को चार दिन हवालात में रखने के बाद सौदे बाजी में जुटी पुलिस ने रेप पीडिता का नही कराया चेकअप।
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के सचवारा गांव में एक दलित बालिका के साथ गांव के एक मनचले ने दुकान के अन्दर खींचकर रेप किया था। घटना एक सप्ताह पहले की है।
पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को करारी थाने के हवालात में डाल दिया चार दिनो तक रेप पीडिता बालिका का करारी पुलिस ने मेडिकल चेकअप नही कराया और रेप के आरोपियो से पुलिस की सौदेबाजी होती रही एक स्थानीय नेता के जरिए बलात्कार की कीमत तीन लाख लगायी और कई दिनो से करारी थाने में बन्द आरोपी बलात्कारी को करारी पुलिस ने बेगुनाह छोड दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र सचवारा गांव के चौराहे के पास पिछडी जाति के एक युवक ने दुकान खोल रखी है इसी दुकान में एक सप्ताह पूर्व दलित बालिका के साथ दुकान मालिक के लडके ने जबरिया बलात्कार किया था
बालिका के हो हल्ला मचाने पर आपत्ति जनक स्थिति पर दोनो को रंगे हॉथ पकड कर स्थानीय लोगो ने पुलिस के हॉथ सौपा था चार दिनो तक बलात्कारी करारी हवालात में रहा लेकिन चार दिन बाद करारी थाने से छूट गया है अभी तक बालिका का मेडिकल नही हुआ है दलित बालिका की आबरू की कीमत तीन लाख रूपया लगाने वाले करारी पुलिस पर अभी तक पुलिस महकमे के आलाधिकारियो ने कार्यवाही नही की है। जो जॉच का विषय है और इस मामले में जॉच हुयी तो करारी पुलिस पर गाज गिरना तय है।