धरना प्रदर्षन शुरू होते ही बैंक के जिम्मेदार के छूटे पसीने

कौशाम्बी। शिक्षामित्रो का नवम्बर माह का मानदेय बेसिक शिक्षा विभाग ने बैंक के मुख्य शाखा को भेज दिया था लेकिन बैंक की मुख्य शाखा ने शिक्षामित्रो की वेतन की रकम शाखा कार्यालय नही भेजी जिससे शिक्षामित्र परेशान थें बैंक ऑफ बडौदा के अधिकारियो के इस लापरवाही के चलते तमाम शिक्षा मित्र अपने वेतन पाने के लिए बैंक और शिक्षा विभाग के अधिकारियो का चक्कर काट रहे थे। अंन्ततः निराश शिक्षा मित्रो ने आन्दोलन की रणनीति बनायी और सोमवार को शिक्षामित्रो का जत्था जनपद मुख्यालय पहुचा और धरना प्रदर्षन करने लगा। आक्रोशित शिक्षा मित्रो की बात लेखा अधिकारी बेसिक ने फोन के जरिए बैंक ऑफ बडौदा के रीजनल आफिस इलाहाबाद तक पहुचायी जिस पर आन्दोलन की बात सुनकर बैंक के अधिकारी कॉप उठे और अधर में लटके महीनो से शिक्षा मित्र के मानदेय को कुछ घण्टें में बैंक खातो तक पहुचा दिया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सोमप्रकाश मिश्रा इन्द्र कुमार मुन्ना लाल अशोक पाण्डेय राजनारायण विनोद कुमार विवेक मिश्रा आशीष कुमार बृजेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहें।