धूम धाम से मनायी गयी विवेकानन्द की जयन्ती

कौशाम्बी।  रोटरीयन क्लब द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती का कार्यक्रम बडे ही धूम धाम से मनाया गया है इस मौके पर इलाहाबाद ईस्ट रोटरी द्वारा प्राथमिक परिषदीय और निजी शिक्षण संस्थानो के छात्र छात्राओ के बीच पुस्तक कापी कुर्सी और जरूरत के सामानो का वितरण किया गया है। इस मौके पर वक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये है और स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाष डालते हुए वक्ताओ ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारो से ज्ञान स्वयं में वर्तमान है मनुष्य केवल उसका अविष्कार कर सकता है। एक्रागता के लिए ध्यान जरूरी है और ध्यान से ही इन्द्रियो को संयम रखकर मनुष्य जीवन को सफल बना सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरीयन क्लब के अध्यक्ष अमरीष सहाय एडवोकेट ने किया है। इस मौके पर रोटरीयन आरके अग्रवाल रोटरीयन विकास पाल रोटरीयन सुनील जायसवाल रोटरीयन कन्हैया जी अग्रवाल रोटरीयन अमित गुप्ता और रोटरीयन अनूप श्रीवास्तव सहित विभिन्न लोग कार्यक्रम में मौजूद रहें।