दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो वाल्मिकी मंदिर से शुरू हुआ, जुटी भारी भीड़ जीत की हैट्रिक के इरादे से आज नामांकन दाखिल करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली ।     वाल्मिकी मंदिर से केजरीवाल का रोड शो शुरू हो चुका है। वह इस वक्त एक खुली जीप में सवार हैं और लोगों का अभिवादन करते हुए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक के इरादे से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। आज नई दिल्ली आने से बचें, क्योंकि गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना नामांकन करेंगे। नामांकन के लिए उनका रोड शो मंदिर मार्ग इलाके से शुरू होगा। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल है। इस कारण विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। राजपथ के बंद होने से रफी मार्ग, राजेंद्र प्रसाद रोड, जनपथ, अशोक रोड, फिरोजशाह रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड और तुगलक रोड आदि जगहों पर जाम लग सकता है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है। केजरीवाल 12.35 बजे वाल्मिकी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद यहां से उनका रोड शो शुरू होगा। रोड शो के लिए सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ता पहुंचे हैं।