एआरटीओ व सीओ के संयुक्त अभियान में कई गाड़ियों का किया गया चालान

स्कूलों की गाड़ियों को भी किया गया चेक
चार पहिया वाहन से उतरवाई गई काली फ़िल्म
पिंडरा।
शासन व एसपी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ व सीओ सदर ने व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। स्कूलों में लगे वाहनों के साथ चार पहिया व विक्रम की भी जांच की गई। कई वाहनों का ईचालान भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोमवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ कारवाई करने के लिए एआरटीओ शंकर जी सिंह व सीओ सदर सच्चिदानंद पाठक को निर्देश दिए। इस पर दोनों अधिकारी ओसा के एक स्कूल की गाड़ी का चालान किया। इसके बाद महाराज अग्रसेन जूनियर हाईस्कूल की गाड़ी का चालान किया। करारी से भरवारी जा रहे एक ओवरलोड विक्रम का चालान किया। एक स्कार्पियो में लगी काली फ़िल्म को उतरवाया। दोनों अधिकारियों की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।