ईट भट्ठे में काम कर रहे मजदूर की ठंड लगने से हुई मौत

दवा कराने के लिए मजदूरी का पैसा मागने पर भट्ठा मालिक ने नहीं दिया पैसा।


कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के  धन्नी  सखाडा, मूरतगंज में मुकीम भाई का ईंट भट्ठा (ईट संख्या 772) में  करारी थाना क्षेत्र के तहिरपुर के स्थाई निवासी है।
घनश्याम पुत्र सरदार भट्ठा में मजदूरी करता था।  
जिसकी आज लगभग 04 बजे भट्टे पर ही मौत हो गई । मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है जिसके चार पुत्र व तीन पुत्री है। मृतक एक बहुत ही गरीब व्यक्ति था जो भट्ठे में मजदूरी करके परिवार पालता था। 
परिवार वालो और भट्ठा के मेठ ने आरोप लगाया कि घनश्याम काफी दिनों से बीमार चल रहा था ।
दवा कराने के लिए भट्ठा मालिक से पैसा मागंने पर भट्ठा मालिक पैसा देने में  हिला हवाली करता था और बीमार हालात में भी भट्ठा मालिक जबरन काम करवाता था और काम न करने पर मारने पीटने की धमकी देता था। बीमार हालात में काम करने की वजह से मजदूर घनश्याम की आज भट्ठे पर ही मौत हो गई। जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वालों ने शव को घर ले जाने से मना कर दिया और भट्ठा पर ही धरना दे दिया और भट्ठा मालिक से परिवार मृतक के परिवार को आर्थिक मद्दत की मांग की। लेकिन पत्थर दिल भट्ठा मालिक नहीं पसीजा । और शव को भट्ठे से ले जाने के लिए दवाब मानने लगा।  खबर लिखे जाने तक कोई पुलिस कार्यवाही नहीं हुई।