कौशाम्बी। सत्ता की दलाली बन्द हो ---राहुल प्रजापति, आज दिनांक 12-1-2020 को जनपद भ्रमण के दौरान गौरव क्रांति मोर्चा के संस्थापक राहुल प्रजापति ने प्रदेश मे ताबडतोड घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जब कोई घटना घट जाती है तो प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि घटना कैसे घटी है घटना का खुलासा करें लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दर बदलू तथा सत्ता के दलालों ने योगी आदित्य नाथ के आंखो में धूल झोंक कर गरीबों के साथ खुले आम अत्याचार कर रहे हैं गरीबों की जमीनो पर कब्जा कर रहे हैं और आगे मोर्चा प्रमुख राहुल प्रजापति ने कहा कि सत्ता में मदान्ध माफियाओ को खुली चुनौती दी है कि अगर आप लोग गरीबों की भूमि पर कब्जा करोगे तो गौरव क्रांति मोर्चा भूमाफियाओ के बने मकान पर गरीबों को कब्जा करायेगा सत्ता तो हमेशा बदलती रहती है गौरव क्रांति मोर्चा सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए अब जोरदार तरीके से आंदोलन चलायेगी ,भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से -मलखान सिंह,सुभाष सोनकर ,मालिक मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे।