डेढ दशक के बीच लकडी माफियाओ ने सडक किनारे के सात सौ से अधिक सरकारी हरे पेडो को काट कर बेच ली लकडी।
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र में हरे पेडो का दुश्मन करारी कस्बे का रहने वाला टिर्रा और उसका साथी आसिफ बना हुआ है यह दोनो लकडी माफिया बीते डेढ दशक से इलाके में हरे पेडो के दुश्मन बने हुए है प्रतिदिन दर्जनो मजदूर लेकर यह लकडी माफिया इलाके में हरे फलदार वृक्ष को काट कर धाराशाही कर रहे है जिससे इलाके की हरियाली नष्ट हो रही है।
लकडी माफिया टिर्रा और उसके साथी आसिफ को लकडी कटान पर वन विभाग के जिम्मेदारो का वर्चस्व प्राप्त है जिसके चलते अवैध तरीके से लकडी कटान में लगे इन लकडी माफियाओ पर अभी तक ठोस कार्यवाही नही हो सकी है। करारी भरवारी रोड, करारी बेनीराम कटरा रोड, करारी ओसा रोड के साथ साथ रक्सवारा रोड अषाढा रोड पर सरकार द्वारा सडक किनारे लगाए गये सरकारी पेडो को भी इन दोनो लकडी माफियाओ ने काट कर सरकारी लकडी बेच ली है यदि सूत्रो की माने तो डेढ दशक के बीच सात सौ से अधिक सरकारी पेड इन लकडी माफियाओ ने काटकर बेच लिया है। गांव गांव रोज कुल्हाडे चटक रहे है लेकिन पेड कटान और ट्राजिट परमिट न होने के बाद भी इन लकडी माफियाओ पर वन विभाग से लेकर पुलिस विभाग ने कार्यवाही नही की है। इन लकडी माफियाओ के कारनामो को शासन ने संज्ञान लिया तो विभागीय जिम्मेदारो के साथ साथ लकडी माफियाओ का जेल जाना तय है।