हरियाणा में 23 IAS का तबादला, CMO के 2 अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी


हरियाणा सरकार ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार शाम दो आईपीएस सहित 23 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। सीएमओ में तैनात आईपीएस ओपी सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का प्रधान सचिव भी लगाया गया है। अभी आईएएस आनंद मोहन शरण यह कार्य देख रहे थे। सीएम के एडीसी रजनीश गर्ग हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। 
 

अब तक परियोजना निदेशक का जिम्मा आईएएस राकेश गुप्ता के पास था। सरकार ने डीसी सिरसा अशोक गर्ग को बदल दिया है। उनकी जगह आरसी बिढान डीसी लगाए गए हैं। आईएएस सिद्घि नाथ राय अब शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव होंगे। वी उमाशंकर अब मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के अलावा सीईओ हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण व सिटिजन रिसोर्स सूचना विभाग के प्रधान सचिव का काम देखेंगे। 

अशोक गर्ग अब निदेशक चकबंदी और ग्रामीण विकास का कार्यभार संभालेंगे। आईएएस प्रभजोत सिंह को मिशन निदेशक एनएचएम लगाया गया गया है, जबकि एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल को सौंपा है। राकेश गुप्ता सीएम सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व स्किल डवलपमेंट व रोजगार विभाग के महानिदेशक लगाए गए हैं।


 



पंकज यादव नए श्रमायुक्त होंगे। विजय सिंह दहिया को कृषि निदेशक लगाया गया है। अजीत बाला जोशी उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा निदेशक का जिम्मा संभालेंगे। वजीर सिंह गोयत को अभिलेखागार विभाग का सचिव लगाया गया है। ए श्रीनिवास डेयरी विकास फेडरेशन के प्रबंध निदेशक होंगे। शेखर विद्यार्थी आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त लगाए गए हैं।

संजीव वर्मा को विशेष सचिव वित्त विभाग का जिम्मा दिया गया है। अनीता यादव अब सीईओ खादी व ग्रामोद्योग का कामकाज देखेंगी। हरदीप सिंह को निदेशक पर्यावरण व विशेष सचिव पशुपालन विभाग लगाया है। चंद्रशेखर खरे निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग होंगे।  

इन आईएएस को मिला अतिरिक्त कार्यभार


  • धीरा खंडेलवाल महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव भी होंगी।

  • अनुराग रस्तोगी हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे।

  • विजयेंद्र कुमार को कौशल विकास विभाग के प्रधान सचिव भी लगाया गया है।

  •  नितिन कुमार यादव आपूर्ति एवं निपटान विभाग के निदेशक का कामकाम भी देखेंगे।

  • गरिमा मित्तल को एसीईओ फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन विकस प्राधिकरण का भी जिम्मा मिला है।