कछौना विकास खंड के कस्बा स्थिति यू जे इंटरनेशनल स्कूल में 10जनवरी शुक्रवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति के साथ बैंक प्रणाली (बैक के कार्यो)को भी मुख्य अतिथि के माध्यम से बारीकी से जाना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक डाक्टर ओंमप्रकाश तिवारी जी ने छात्र -छात्राओं को बैंक से जुडी दैनिक प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी जिसके बाद छात्रों ने विद्यालय में ही एक अस्थाई बैंक का मंचन कर उसमें खाता खोलने व जमा ,निकासी आदि की जिसका मुख्य अतिथि ने निरीक्षण भी किया ।जिसके बाद विद्यालय में हिंदी के उत्थान एवं विकास पर आधारित नाट्यों की प्रस्तुति कर सभी को जागरूक किया गया ।इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक जगदीश गुप्ता व प्रधानाचार्य जी पी मिश्र आदि मौजूद रहे।