कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी सत्यप्रकाश तिवारी जो कि जलनिगम कर्मचारी है किसी काम से मंझनपुर गए थे । काम मे देरी होने के कारण वह क्राइम ब्रांच ऑफिस मंझनपुर के सामने अपनी सुपर स्प्लेंडर UP73L 5042 बाइक खड़ी करके सामने मैदान में लगी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी देखने चले गए । आधे घण्टे बाद करीब प्रदर्शनी से वापस आये तो देखा कि उनकी बाइक उस स्थान से नदारद थी । उन्होंने काफी देर तक खोजबीन किया किन्तु गाड़ी का पता नही चला । भुक्तभोगी के अनुसार गाड़ी की डिग्गी में जलनिगम की रसीद व कैशबुक भी रखी थी । भुक्तभोगी ने मामले की सूचना मंझनपुर पुलिस को दिया है ।
जलनिगम कर्मचारी की बाइक क्राइम बांच ऑफिस के सामने से हुई चोरी