कौशाम्बी। प्रत्येक सोमवार की तरह इस सोमवार को भी जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने फारियादियो की भीड जुटी रही और सैकडो फारियादियो ने विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए फरियाद की जन सुनवाई के दौरान आवारा पशुओ से पीडित ग्रामीण और किसानो से गौशाला बनवाकर पशुओ से निजात दिलाये जाने की मांग की है। आवास शौचालय अवैध कब्जा समेत तमाम समस्यओ के समाधान की फरियाद आम जनता ने अध्यक्ष जिला पंचायत से की है। पीडितो की समस्याओ पर समाधान का निर्देष सम्बन्धित अधिकारियो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया है। जनसुनवाई के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह सदस्य साजन मौर्या शिवमोहन मौर्या अश्वनी द्विवेदी जय प्रकाश सरोज अनुपम सिंह हिमांशुजायसवाल व अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी विमल गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
जनसुनवाई में आवारा पशुओ की समस्या का छाया मुद्दा