अझुवा, कौशाम्बी। दिनांक 11-01-2020 को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 सफलता पूर्वक समपन्न हुई l
इस परीक्षा का निगरानी जिला प्रशासन द्वारा सभी केन्द्रों पर नियुक्त किये गए खंड शिक्षा अधिकारी पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल के साथ-साथ नवोदय विद्यालय द्वारा नियुक्त किये गए सभी 8 केंद्रों पर कुल 19 केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य, परीक्षा प्रभारी पी कैथवास, एस के राय एवं मुकेश सिंह के द्वारा परीक्षा केंद्र मंझनपुर, करारी, कौशाम्बी तथा भरवारी केन्द्रों का औचक निरिक्षण किया गया l
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जिले मे स्थित शिक्षण संस्थान में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे मात्र 80 मेधावी छात्र /छात्राओं का चयन किया जाता है
विद्यालय के प्राचार्य श्री विमल कुमार मिश्र ने बताया की इस परीक्षा मे कुल 2436 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमे 1962 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 474 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जो केन्द्रवार इस प्रकार हैं -एस ए वी इंटर कॉलेज, सैनी, सिराथू कुल पंजीकृत छात्र/छात्राएं 298 परीक्षार्थी कुल उपस्थित 257
हूबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कुल पंजीकृत 339 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 280
कृषक इंटर कॉलेज, हीनौता, कुल पंजीकृत 242 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 210
दुर्गा देवी इंटर कॉलेज, ओसा, कुल पंजीकृत 556 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 431
कौशाम्बी इंटर कॉलेज, कौशाम्बी, कुल पंजीकृत 261 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 198
नेशनल इंटर कॉलेज, भरवारी, कुल पंजीकृत 139 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 100
लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, चायल, कुल पंजीकृत 289 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 227
करारी इंटर कॉलेज, करारी, कुल पंजीकृत 312 परीक्षार्थी, कुल उपस्थित 259
अंत मे प्राचार्य महोदय ने इस परीक्षा के सफल आयोजन मे लगे माननीय जिलाधिकारी महोदय, माननीय पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समस्त केंद्राध्यक्ष, समस्त कक्ष निरीक्षक, समस्त पर्वेक्षक, समस्त ऑफिसियल स्टाफ, जवाहर नवोदय विद्यालय एस टी परीक्षा प्रभारी, समस्त नवोदय स्टाफ तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने के लिए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।