कौशाम्बी। युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेहरू युवा कार्यक्रम का समापन दिनांक 19 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह एवम पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम का समापन ग्राम देवरा विकास खण्ड- मूरतगंज, जनपद कौशाम्बी में हुआ।
सप्ताह भर से जिले भर में चल रही विभन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि प्रतिभा मौर्य रहीं एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक शमीम बेगम ने किया।
उन्होंने वहां पर मौजूद सभी युवाओं को बताया कि एक स्वास्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मष्तिष्क का निवास होता है। एवम स्वामी विवेकानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजय सिंह यादव तथा विपिन विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में कई गावो से भारी संख्या में आई युवतियां एवम युवक मौजूद रहें।