कौशांबी । जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के नन सैनिक गांव के नजदीक हुए कैश वैन लूट में चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन तमंचा कारतूस और मोबाइल फोन पुलिस को बरामद हुई है। आपको बता दें कि अभियुक्त कौशल कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर 30 दिसंबर को कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था कैश वैन को लूटने के लिए बम और गोलियों से हमला बोला गया था। हालांकि घटना में सम्मिलित एक अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। आज 50 हजार के इनामी चार अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।कौशल पुलिस से बचने के लिए जिले बदल रहा करता था।ये गैंग में लीडर का काम किया था और इसी के इशारे पर गैंग के बाकी सदस्य काम करते थे। घटना के बाद से फरार चल रहे अभियुक्तों के ऊपर आईजी रेंज के द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। घटना में सम्मिलित सात अभियुक्तों ने कार और बाइक का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दिया।एसपी अभिनंदन के मुताबिक चारो लूटेरे बड़े शातिर है।इन लोगों ने ज़िले में और भी लूटो की वारदात को अंजाम दिया है।चारो अभियुक्तों को लिखा पढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।
कैश वैन लूट कांड के चार आरोपी गिरफ्तार,50,50 हाजर रूपाय के इनामी थे चारो