कन्नौज के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम घिलोय के निकट प्राइवेट बस और  ट्रक में भीषण टक्कर

कन्नौज के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम घिलोय के निकट प्राइवेट बस और  ट्रक में भीषण टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग। बीच सड़क पर धू-धू कर जली बस जिसमे 50 से अधिक सवारी के बस में फंसे होने की आशंका है सूूत्रों के मुताबिक अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत। आलाधिकारी पहुंचे रहे मौके पर।


कनौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी बस