कौशाम्बी के मुलायम सिंह यादव है सेना में भर्ती गिरोह के जालसाजी के सरगना

सेना की भर्ती में फर्जीवाड़ा,फर्जीवाड़ा कर भर्ती व मेडिकल कराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा।


यूपी एसटीएफ ने गिरोह संचालित करने वाले सेना के दो जवानों सहित 4 लोगो को किया गिरफ्तार।


2,75 हजार रुपये, व तमाम कागजात व अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड सहित पैसे के लेनदेन सम्बंधित 229 व्हाट्सप स्क्रीन शॉट्स बरामद।


सेना में फायर इंजन ड्राइवर प्रदीप सिंह, सेना में नायक संजय पाण्डेय व मनीष सिंह और त्रिपती नाथ गिरफ्तार।


यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र से की गिरफ्तारी।


कौशाम्बी निवासी गिरोह का सरगना मुलायम सिंह यादव की इशारे पर चल रहा था सेना में भर्ती के नाम पर खेल।


मौजूदा वक्त में राजस्थान में सेना में है कार्यरत।


मेडिकल में पास कराने से लेकर भर्ती तक का ठेका ले गिरोह करता था अभ्यर्थियों से मोटी कमाई।