कौशांबी में इन दिनों लगातार 5 दिन में 6 भैंसों को चोरों  ने किया पार सोती रही पुलिस

रात मे  गस्त पे नही रहती पुलिस सक्रिय आखिर क्यों इस बात पर भी सवाल उठना चाहिए


112 के बगल से निकल गयी भैस चोरों की गाड़ी चिल्लाता रहा भैंस मालिक 112  पुलिस ने कहा क्या करे हम


112 ताप रही आग निकल गए बगल भैस चोर की गाड़ी


कोखराज थाना। छेत्र के सिंघिया चौकी से सटे मसीपुर गांव में बीते 3 दिन पहले  5 भैसों को चोरी कर लिया गया था  
बीती रात की चोरों ने भरवारी चौकी छेत्र के मंझियावां गांव से भी खोल ले गये भैस  चोर 
जिस गाड़ी से  भैंस चोरी  हुई है वो गाड़ी का नम्बर UP 73 A5793  है जिसकी भैंस चोरी हुई थी उसने गाड़ी का पीछा किया और राड दिखाते हुए धमकी देते भाग निकले गाड़ी मालिक को पुलिस हिरासत के लेके पूछताछ कर रही है।
 इन दिनों पुलिस का खौफ नही है चोर बदमाशो के बीच से  पुलिस का खौफ क्यों खत्म है ये तो जांच का विषय बनता है  फिलहाल कोखराज थाना क्षेत्र में ये परम्परा  रशम कब खत्म होगी चोर पुलिस में इतना मिठास क्यों है इस बात पर कई सवाल खड़े होते है जैसे की इससे साफ जाहिर होता है की चोर आखिर चोरों को चोरी का सय कौन देता है भैंसो को चोराने का आखिर कब तक ये चोर सिपाही का खेल होता रहेगा अगर प्रशासन इस चोर पुलिस के खेल को ध्यान नहीं देती तो आने वाले समय में चोरों का मानव बल और बड़ जाएगा