केपीएस भरवारी में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

कौशाम्बी।  सूर्य की उपासना के रूप में मनाए जाने वाले एवं सुख समृद्धि का द्योतक मकर संक्रांति के इस महान पर्व पर बुधवार को कौशांबी प्रेसिडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी के प्रांगण में हॉस्टल के बच्चों ने बड़ी धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया सामाजिक समरसता और एकता के इस पर्व पर बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पतंग उड़ाने के लिए प्रदान की गई जिसका बच्चों ने पतंग उड़ा कर खूब आनंद लिया और भोजन में खिचड़ी का आनंद लिया वास्तव में यह त्यौहार आनंद का प्रतीक है आनंद का पर्व है 



एमजीएम केपीएस एवं एन डी ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन एवं वर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता  ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार स्नान ,दान ,समरसता एकता एवं जीवन में सुख समृद्धि लाने वाला पर्व है प्रत्येक बच्चे को विद्या अध्ययन करके अपने जीवन में सुख समृद्धि लाना चाहिए और अपने परिवार समाज, देश का नाम रोशन करना चाहिए इस कार्यक्रम में केपीएस प्रधानाचार्य सीमा पवार , एन डी स्कूल एंड कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मयंक मिश्रा ,अंकित कुमार कनौजिया  रोहित त्रिपाठी  भारत भूषण पाठक ,पूनम गिरी , मीडिया प्रभारी सूरज यादव आदि लोग उपस्थित रहे।