कोहरे और धुन्ध से कार सवार पलटे

अझुवा कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा किराना गली निवासी लल्लू केसरवानी (मरैली) परिवार सहित प्रयागराजअपने बच्चे का इलाज करवाने गए थे  प्रयागराज से बीती रात वापस आ रहे थे ज्योंहि रंगीले छबीले के पास पहुंचे  घने कोहरे के धुन्ध से ड्राइवर सुनील केसरवानी की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई सभी लोग गाड़ी से छिटक कर दूर गिर गए जिसमें छोटे बच्चे उम्र लगभग 8 माह को सिर में चोट लगी शेष 4 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए अझुवा खबर मिलने पर राहुल केसरवानी दोस्तों के साथ पहुंच कर घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराकर घर लाये।