लखनऊ के प्रेस क्लब में पिछड़ा वर्ग वैश्य महासभा की बैठक हुई

 
।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ा बेस्ट महाकुंभ प्रयागराज में।। 
लखनऊ।  आगामी 23 फरवरी 2020 को पिछड़ा वैश्य एकत्रित होकर अपनी ताकत दिखाएगा जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से पिछड़ा वैश्य जो कि राजनीतिक भागीदारी से वंचित है उसको अधिकार दिलाने के लिए अपनी ताकत दिखावा अति आवश्यक है महाकुंभ के आयोजन प्रतापगढ़ से माननीय श्री माननीय श्री संगम लाल गुप्ता जी ने जानकारी देते हुए बताया कि या पिछड़ा वैश्य जनसंघ के जमाने से भारतीय जनता पार्टी का वोट और सपोर्ट रहा है लेकिन अपने व्यापार के कारण राजनीतिक में हिस्सेदारी नहीं पा सका जबकि सबसे अधिक भागीदारी का हकदार पिछड़ा    वैश्य है । इसकी आबादी पूरे उत्तर प्रदेश में 27 प्रतिशत है रैली से पहले पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों का दौरा कर सभी व्यापारी भाइयों की समस्याओं से अवगत  होंगे और उनकी समस्या को लेकर अपनी सरकार से निराकरण कराने की हर संभव कोशिश करेंगे क्योंकि नेतृत्व के आदेश पर पूरे   वैश्य व्यापारी से मिल रहा हूं और इनके बाद पिछड़े वैश्य को सरकार और संगठन में भागीदारी मिले इसके लिए भी नेतृत्व के समक्ष मांग पत्र रखा जाएगा इसके लिए आज लखनऊ में सभी वैश्य भाइयों से अपील करने आया हूं आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रयागराज में पहुंचे तभी इस वर्ग का प्रतिनिधित्व संभव हो पाएगा इस मौके पर लखनऊ के प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।  राम नारायण साहू पूर्व सांसद,  बीना बंसल, मनीष जायसवाल एडवोकेट  प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश युवा जायसवाल महासभा) ,  इंजीनियर जे पी जायसवाल ( अध्यक्ष प्रबुद्ध जायसवाल कल्याण समिति), राजकुमार जायसवाल , रोहित जायसवाल जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़,  ( उत्तर प्रदेश युवा जायसवाल महासभा) ,  दयाराम  राय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय कलचुरी  जायसवाल महासभा ( मेंबर ऑफ एफसीआई भारत सरकार), डॉ शशि जायसवाल बाराबंकी,  शशांक जायसवाल बाराबंकी,  दीपू जायसवाल, सुरेश जायसवाल , रितेश जायसवाल, इंजीनियर संदीप जायसवाल,  श्रीकांत जायसवाल , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।