इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड नई, दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू सिंह ने 17.01.2020 शुक्रवार को लखनऊ के पर्यटन भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का कार्य भारत में किसी संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा , व्यापार , कला, लेखन या किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट्ता हेतु रिकॉर्ड बुक में रिकॉर्ड अंकित करने वाली एक अग्रणी संस्था है जो उच्च शिक्षित जूरी सदस्य द्वारा मानक पर निगरानी के आधार पर की जाती है । यह संस्था देश की जानी मानी हस्तियों एवं विशिष्ट प्रतिभा संपन्न सचिन तेंदुलकर,मनोज बाजपाई,रविश कुमार, ए.आर. रहमान, मुकेश अम्बानी सहित लखनऊ (मलिहाबाद) के मैंगो मैन कलाम उल्लाह सहित कई जानी मानी हस्तियों एवं प्रतिभाओ को रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर चुकी है।
आज मंजू जी लखनऊ में माननीय श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी मंत्री श्रम एवं रोजगार को “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” के लिए रिकॉर्ड दर्ज करते हुए सम्मानित किया। साथ ही संस्थान ने लखनऊ व् कानपुर की विशिष्ठ व्यक्तियों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान को उनका प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया जिनमे माइलस्टोन कंसल्टिंग ग्रुप के निदेशक श्री राहुल गुप्ता (उत्कृष्ट रोजगार सेवा हेतु), आश्रय हेल्थ केयर सर्विसेज के निदेशक श्री अजय मौर्या (उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा हेतु) आई. सी. टी., आई टी आई (ICT ITI) के प्रधानाचर्य श्री चैतन्य जैन गाजियाबाद एवं कानपुर की संस्था श्री साई बाबा एजुकेशनल एवं सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह को दिव्यांग बच्चो की उत्कृष्ठ शिक्षा हेतु प्रदान किया इस अवसर पर इंडिया ग्लोरी के सीईओ,ऑपरेशन हेड, श्री सुरेश बी. चक्रवर्ती एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम ( इंडिया ग्लोरी बुक ऑफ रिकॉर्ड) मे दर्ज हुआ