अझुवा, कौशाम्बी। द्वाबा की लाइफ लाइन कही जाने वाली रामगंगा कमांड में पानी आ गया नहर में पानी आया देख क्षेत्र के किसानों में खुशी छा गयी है रवि की फसल की सिंचाई करने में किसानों को अब आसानी होगी जिसके लिए किसानो ने योगी सरकार और अपने चहेते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की भूरि भूरि प्रसंशा की है।
बहुत बड़े प्रसंशा के पात्र डीएम।
जिले में सिंचाई व्यवस्था के लिए निचली गंगा के अलावा रामगंगा कमांड नहर के पानी का प्रयोग कर किसान खेत की फसल तैयार करते है लेकिन निचली गंगा के अतिरिक्त रामगंगा कमांड की नहरें कौशाम्बी जिले के किसानों को लाभ नही दे पा रही थीं इसके लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए रामगंगा कमांड की नहरों के पुनरुद्धार की योजना बनाई और पिछले दिनों नहरों का सफाई अभियान युद्ध स्तर से गंगा कमांड नहर की सफाई करवा दी
फतेहपुर जिले से चलकर रामगंगा कमांड की नहरें केवल तहसील सिराथू के दो दर्जन गांव के किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करा पाती थी जबकि सिंचाई की जरूरत बड़े पैमाने पर है। सिंचाई की ऐसी खराब व्यवस्था को लेकर डीएम मनीष कुमार ने सख्ती की और नहरों की सफाई के लिए शासन स्तर पर पत्र दिया जिससे रामगंगा कमांड की सफाई हो सकी जिले के 20 किमी नहर की सफाई का लक्ष्य रखा गया था जो पूर्ण भी हुआ ।अब किसानों को निर्बाध गति से राम गंगा कमांड से सिंचाई हेतु पानी मिल रहा है और जमीं का जलस्तर भी बढ़ जाएगा।जिससे किसान खुश है और योगी सरकार के साथ अपने चहेते उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के साथ जिलाधिकारी का गुणगान कर रहे है