नसीरुद्दीन को अनुपम खेर का करारा जवाब, कहा- 'मेरे खून में हिंदुस्तान है


नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं इस मामले में बॉलीवुड भी बंटा हुआ नजर आ रहा है। बॉलीवुड के कई सितारे जहां नागरिकता कानून को सही बता रहे हैं तो वहीं बहुत से ऐसे भी सितारे हैं जो सीएए का एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी नागरिकता कानून के खिलाफ हैं। उन्होंने इस कानून को मुसलमान विरोधी बताया। इतना ही नहीं अपनी बात को रखते हुए उन्होंने दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की काफी आलोचना की थी। जिसका अब अनुपम खेर ने करारा जवाब दिया है। 

 



नसीरुद्दीन शाह जहां सीएए की खिलाफ हैं वहीं अभिनेता अनुपम खेर इस कानून का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए नसीरूद्दीन खान ने सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के विचारों को लेकर बड़ी बात बोली। उन्होंने कहा था कि,'मैं ट्विटर पर नहीं हूं। अनुपम खेर जैसे लोग बहुत बोलते हैं। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वह एक मसखरा और चापलूस हैं। एनएसडी और एफटीआईआई में उनके समकालीन रहे लोग उनके चापलूस स्वभाव के बारे में बता सकते हैं। ये उनके खून में है, और हम उनकी मदद नहीं कर सकते हैं। वहीं बाकी लोग जो इसका विरोध कर रहे हैं उनको सोच लेना चाहिए कि उनको क्या कहना है। वहीं हमें हमारी जिम्मेदारियों के बारे में भी बताने की जरूरत नहीं है, हम हमारी जिम्मेदारियां जानते हैं।' नसीरुद्दीन शाह के इस जवाब का अब अनुपम खेर ने करारा जवाब दिया है। 

 




कुछ देर पहले अनुपम खेर ने अपनी ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब के लिए मेरा प्यार भरा पैगाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मैं हमेशा से उनकी कला की इज्जत करता आया हूं और करता रहूंगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत जरूरी होता। ये है मेरा जवाब। इसके साथ उन्होंने वीडियो में नसीरुद्दीन शाह को करारा जवाब दिया है। 
 







Anupam Kher
 

@AnupamPKher



 




 

जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब। 🙏







 


29.5K people are talking about this