फाइनल मैच में महाकाल की टीम विजयी हुई

कड़ा, कौशाम्बी। जय मां कड़ा वासनी कैनवास टूर्नामेंट जैसा कि आज लास्ट दिन फाइनल था जिसमें अतहर अब्बास की टीम और महाकाल टीम शीतला धाम से फाइनल मैच था


 जिसमें महाकाल की टीम विजई हुई बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से लास्ट का अंतिम मैच का समापन हुआ जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग से बहुत ही सुन्दर खिलाड़ियों का आनंद दर्शक  लोगों ने लिया


 जिसने हमारे मुख्य अतिथि के रूप में अरुण केसरवानी सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया और आशीर्वाद भी दिया दोनों टीमों को जिसमें तूफानी लाल पंडा प्रधान पति चेतन पंडा साथ में सर्वेंद्र पंडा रुपैया पंडा रवि पंडा राजीव पंडा अंजनी पंडा और साथ में कमेटी सभी उनकी टीमों को बहुत-बहुत बधाई ,और सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और क्षेत्र की जनता को बहुत-बहुत आभार लोगो ने कहा कि आज मैच देखने का आनंद आ गया