कौशाम्बी। नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुख्यालय में फिट इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन समस्त विकास खण्डो एवं नगर में किया गया। रैली का शुभारम्भ एसएस जेपी इण्टर कालेज मंझनपुर से प्रमुख मार्ग बाजार चौराहा कलेक्ट्रेट होते हुए विकास भवन पहुचा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए0के0 श्रीवास्तव डायट प्रचार्य एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्रिडाधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा रैली को हरी झंडी दिखायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक शमीम बेगम ने किया। युवा कल्याण एवं प्रा0 दल विभाग के लिपिक भोलानाथ आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवा मंडल महिला मण्डल राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक एवं विद्यार्थियों के सहयोग से साइकिल रैली द्वारा फिटनेस एक्सरसाइज कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक शमीम बेगम द्वारा स्वस्थ्य रहने के लिए शपथ भी दिलायी गयी तथा यह भी कहा गया कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य आत्मा का निवास होता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक साधुराम पाठक राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंकुश केसरवानी मनीष जायसवाल विपिन विश्वकर्मा अ शोक कुमार अंकित कुमार प्रभाकान्त मिश्र सन्तोष पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
फिट इंडिया कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना