प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद किया ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट, बच्चों को दिया द्रविड़-कुंबले और लक्ष्मण का उदाहरण, कहा नौजवानों का मूड ऑफ कभी नहीं होना चाहिए 

 नई दिल्ली ।     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' के दैरान देशभर के करोड़ों छात्रों को संबोधित कर रहे हैं और उनके सवलाों के जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नौजवानों का मूड ऑफ कभी नहीं होना चाहिएॉ, लेकिन कभी-कभी हमारे सोचने का तरीका परेशानी का सबब बन जाता है। पीएम ने कहा कि अपनी अपेक्षा को अपने साथ इतना न जोड़ दें, कि उसके पूरा न होने से हमारा मूड ऑफ हो जाए। मोटिवेशन और डिमोटिवेशन... ये ऐसी चीजें हैं जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेली गई राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की पारी का जिक्र किया। इस टेस्ट मैच में द्रविड़- लक्ष्मण की पारी के दम पर भारतीय टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को हरा दिया था।