पुलिस ने खंभे में बांधकर किशोर को बेरहमी से पीटा, एक सिपाही सस्पेंड

यूपी के कौशांबी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हो गई। दरअसल चोरी के आरोप में चौकी के दबंग सिपाही ने किशोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। किशोर पुलिस की थर्ड डिग्री से चीखता-चिल्लाता रहा। लेकिन बेरहम चौकी के किसी भी सिपाही को उस पर तरस नही आई। पीड़ित परिजनों ने एसपी से शिकायत किया तो आनन फानन में आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर जांच शुरू करवा दी।


सरायअकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव का 15 वर्षीय किशोर हिमांशु 2 जनवरी को अपने खेतों की तरफ से घूमकर घर आ रहा था। रास्ते में उसे कनैली चौकी के एसआई और सिपाही जयसिंह मिले। आरोप है कि उन्होंने किशोर को पड़ोसी की साइकिल चोरी के आरोप में चौकी पकड़ ले गए। दबंग सिपाही ने चौकी पहुँचने पर खाकी को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दे दिया।  युवक का आरोप है कि  3- 4 सिपाहियों ने उसे खंभे में बांधकर  लाठियों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान किशोर चीखता और चिल्लाता रहा। इतना ही नही पुलिस वालों से रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन हैवान बने सिपाही को उस पर तरस नही आई। सिपाही ने धमकी दिया कि एसपी या अन्य से शिकायत किया तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा। दो दिन बाद किसी तरह से हिम्मत जुटाकर पीड़ित किशोर के पिता सुरेश मौर्या ने एसपी अभिनंदन से शिकायत किया। किशोर के शरीर की चोट देखकर एसपी ने सिपाही जयसिंह को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिया है। चोट इतनी गहरी है कि 5 दिन बाद भी चोट के निशान उसी तरह हरे दिखाई दे रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या खाकी ऐसे ही शर्मसार करने वाले खेल खेलती रहेगी। और उनकी सजा सिर्फ सस्पेंड करना ही है।