मंझनपुर तहसील के ग्राम लहना के प्राथमिक विद्यालय का मामला
करारी। ग्राम पंचायत लहना के प्राथमिक विद्यालय में रसोईयों को 8 महीने से मानदेय नहीं मिला जिससे गरीब महिला को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लहना के प्राथमिक विद्यालय में शहनाज़ नाम कि महिला रसोईया का काम करती है जो कि बहुत ही गरीब घर से है जिसका पति हमेशा बीमार रहता है शहनाज़ का कहना है कि स्कूल के पैसे से ही उसके घर का चूल्हा जलता है लेकिन समय से पैसे ना मिलने की वजह उसके घर में काफी परेशानी आ गई जिससे उसके बच्चे भूंखे रह रहे है
आखिर कब तक एक गरीब महिला इन परेशानियों को झेलती रहेगी शहनाज़ ने आज अपनी आप बीती जन संदेश टाईम के माध्यम से रो रो कर बताती हुई शहनाज़ ने यह कहा कि उसने यहां के प्रिंसिपल गजाला से जब पैसे कि लिए कहा तो प्रिंसिपल कहती है कि आज मिल जाएगा कल मिल जाएगा पैसा यही कहकर बात टाल देती है जिससे गरीब महिला को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है आए अगर इसी तरह से रसोइयों को टाईम से पैसा नहीं मिलेगा तो उनके घर का चूल्हा कैसे जलेगा।