वोट न देने वाले दर्जनों गरीबो को नही मिल सका शौचालय व प्रधानमंत्री आवास का लाभ। प्रधानपती ने एक दर्जन ग्रामीण क़ो शौचालय वा कालोनी और अन्य योजनाऔं को देने से किया इनकार
अब जनता जाए किसके दरबार
करारी कौशाम्बी। मंझनपुर बिकास खण्ड के रसूलपुर सोनी गांव में प्रधान पती और सेग्रेटरी की मिली भगत से गांव का विकास नही हो पा रहा है
ग्रामीणों का आरोप है की प्रधान पती ने 10000 की मांग की इसीलिए गरीब जनता कालोनी एवं शौचालय का लाभ नही उठा पा रहे है प्रधान के उपर सपा नेता का हाँथ होने के करण प्रधान पती को तनिक भी किसी का भय नही है प्रधान पती का कहना है कि जहाँ जाना हो जाओ कालोनी बिना पैसा के नही मिलेगी
प्रधान पती ने कालोनी की दुकान खोल रखी है जिन्हें डर भय किसी प्रकार का नही है
बेसहारा जनता जाए कहाँ विकास के नाम पर रसूलपुर प्रधान पती पस्त नज़र आ रहे है बेसहारा बच्ची ने भी प्रधान से कालोनी की गुहार लगाई मगर बस वोट न देने की खुन्नस निकाल रहे प्रधान पती को कोई फर्क नही पड़ता।