कौशाम्बी। भरवारी रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध ठंड से कांप रहा था ठण्ड के चलते वृद्ध अचेत हो चुका था वृद्ध का नाम पता अज्ञात था जिसकी जानकारी मंझनपुर मुख्यालय में जिला चिकित्सालय के सामने स्थित वृद्धाश्रम के संचालक आलोक राय को मिली जिस पर आलोक राय भरवारी रेलवे स्टेशन पहुँचे उन्होंने सूचना पाते ही भरवारी रेलवे स्टेशन से बुजुर्ग को अपने साथ वृद्धाश्रम मंझनपुर लाए और आश्रम में उन्हें शरण दी उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है।
रेलवे स्टेशन पर भटका हुआ मिला बुजुर्ग