नाली बदहाल सड़क मरम्मत प्रधानमंत्री आवास दिलाने की लोगों ने बिधायक से की फरियाद
कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया इस दौरान लगभग 200 शिकायत कर्ताओं ने विधायक चायल से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया विधायक चायल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया
समस्याओं में मुख्य रुप से प्रेम लाल सरोज निवासी रसूलपुर बदले ने विधायक श्री गुप्ता को अवगत कराया कि मेरी पुत्री रिंकी की शादी 8 माह पूर्व बाबा तारा मजरा चरवा में मनोज कुमार सरोज के साथ ब्याह किया था मेरी बेटी को लेकर पुणे महाराष्ट्र में वह काम के सिलसिले से रहता था 2 दिन पूर्व मेरे पास फोन आया कि रिंकी की आकस्मिक मौत हो गई है पिता प्रेमलाल सरोज ने विधायक चायल से न्याय के लिए गुहार लगाई कि मुझे शक है कि मेरी बेटी कि हत्या की गई है मैं अपनी बेटी रिंकी की कौशांबी में पोस्टमार्टम कराना चाहता हूं विधायक चायल ने पोस्टमार्टम के हेतु जिलाधकारी को पत्र लिखा,
भरवारी के खलीलाबाद नगर से विशाल साहू ने अपने परिजनों के साथ मिलकर विधायक चायल को अवगत कराया कि एक सप्ताह पूर्व हमारे घर पर दबंगों द्वारा हुए हमले के बाद लगातार सुलह समझौता के लिए दबाव व दोबारा मारने के लिए धमकियां मिल रही है, बसेढी से राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि उसने शौचालय के लिए कई बार आवेदन किया है लेकिन शौचालय की रकम नही मिली, नगर पालिका परिषद के मुरादपुर वार्ड नंबर 8 से दर्जनों महिलाओं ने अपने मोहल्ले की बदहाल सड़क व नाली और बिजली जैसी कई समस्याओं की शिकायतों को विधायक को अवगत कराया, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित सरोजनी देवी निवासी छोटी मौली व ननकी देवी संगीता देवी आदि ने प्रधानमंत्री आवास के लिए पत्र दिया,
छात्रा को बिधायक ने दिया साइकिल
कौशाम्बी मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के तहत बिसारा की आराधना देवी पुत्री विष्णु तिवारी को विधायक संजय कुमार गुप्ता ने साइकिल की चाभी दे कर स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया।