संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की मौत

कौषाम्बी। पष्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर गांव की तारा देवी ने गांव के ही गनेष प्रसाद से दो वर्षो पूर्व प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति पत्नी में अनबन रहने लगी। बीती रात तारा देवी उम्र 22 वर्ष पुत्री मुन्नी लाल की अचानक ससुराल में हालत बिगड गयी और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी है। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने लाष को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। हालाकि दबी जुबान से विवाहिता की हत्या की बात मायके पक्ष के लोग कर रहे है।