कौशाम्बी। बीते दिन करारी कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेयर इंजीनियर अजय नामदेव पर कस्बे के समाजसेवी व भाजपा नेता ने रिश्वत लेकर आवास योजना का लाभ अपात्रो को देने के आरोप में बतरसन हो गई थी। मामला तूल पकड़ते ही आरोप है कि दर्जनों क़स्बाइयों के आमने सर्वेयर ने समाजसेवी व भाजपा नेता को निहत्था देख गाली गलौच करते हुए जमकर मारपीट दिए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिले के डीएम, एसपी से करकर न्याय की गुहार लगाई थी।
उसी मामले को लेकर पीड़ित को सोमवार को सुलह समझौता कराने के लिए जिले के शहर मिशन के प्रबंधक कामरान व सिविल इंजीनिय अनुज कुमार ने मंझनपुर सरसहाल में बुलवाये थे। आरोप है कि सरसहाल पहुंचने पर आरोपित इंजीनियर ने शहर मिशन प्रबंधक व सिविल इंजीनियर के सामने पर सरसहाल में पीड़ित से सुलह समझौता के बजाय भाड़े के गुंडों के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए मारने पीटने लगे।सुलह समझौता करना भाजपा नेता उस समय महंगा पड़ गया जब उस पर लात घूंसों की बौछार होने लगी।गरीमत रही कि मौजूद लोगो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। और पीड़ित को वहां से भगा दिया गया। आरोप ही कि विपक्ष द्वारा कहीं भी कोई शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया। पीड़ित भाजपा नेता सुशील रैना(आजाद) सदर विधायक के करीबी बताये जा रहे हैं। जो मामले की शिकायत डीएम से करकर आरोपितो के खिलाफ कार्रवाई की मांग किये है।
जबकि दूसरे पक्ष से सर्वेयर इंजीनियर अजय नामदेव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार,बेबुनियाद बताते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया है।