श्रम विभाग ने एक हजार जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य रखा है। इसमें लाभार्थी को 65 हजार रुपये अनुदान, वर और कन्या की पोशाक के लिए पांच-पांच (कुल 75 हजार) हजार अलग हजार से दिए जाएंगे।
802 लोगों को मिल चुका है लाभ
विभाग की ओर से व्यक्तिगत (इंडविजुअल) शादी करने पर भी 55 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वर्ष 2019-20 में मंडल भर में 802 लोगों को यह लाभ मिल चुका है। इसमें प्रयागराज के 456, कौशांबी के 141, प्रतापगढ़ के 71 और फतेहपुर के 134 लोग शामिल हैं।
बोले उप श्रमायुक्त
उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी कहते हैं कि लाभार्थियों के आवेदन के लिए ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, बीडीओ के अलावा विभागीय यूनियन के पदाधिकारियों की भी मदद ली जा रही है। पंजीकृत श्रमिक 60 वर्ष की आयु तक इसमें आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनकी पूर्व में शादी न हुई हो।