कोखराज। ग्राम कशिया पश्चिम में गोवंश तस्करी के लिए पशुओं को बांध एक बाग में रखा गया है जो कि लोगों ने बताया कि यह 25 से 26 पशु आज रात में वाहन में लाद लद वध के लिए भेज दिया जायेगा
जबकि सूत्रो से यह भी मालुम हुआ है कि इसकी जानकारी कोखराज पुलिस को भी हैं।लेकिन पशु तस्करों पर कार्यवाही नही हो रही है मामले में पुलिस महानिरीक्षक से बात करने के बाद पुलिस हरकत में आई है
आज रात में लगभग 10 से 11के बीच में पशुओं को ट्रक में लाद कर वध के लिए ले जाया जायेगा ?