पुलिस अधिकारियों और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले दरोगा की तैनाती में वरीयता।
परिवर्तन के क्रम में बेदाग दरोगा का छिना ताज तो तानाशाह दरोगाओं को मिली इंचार्जी।
कौशाम्बी। कोतवाली और थाने के दरोगाओं के स्थानांतरण और नई तैनाती में फिर तानाशाह दरोगाओं ने बाजी मार ली है जिन दरोगाओं की कुर्सी इस लिए छीनी गयी थी कि वह आलाधिकारियों का और उच्च न्यायालय का आदेश मानने के बजाए तानाशाही से कोतवाली और पुलिस चौकी में धनादोहन कर आम जनता को प्रताड़ित कर रहे है इस बार तैनाती में उन्होंने फिर बाजी मार ली है पत्रकारों का आक्रोश झेल रहे पुलिस कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक मँझनपुर उदयवीर सिंह को मंझनपुर से हटा कर थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा बनाया है प्रभारी निरीक्षक यातायात रविन्द्र त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक मँझनपुर बनाया गया है
बीपी त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक सैनी को क्राइम ब्रांच भेज दिया है तो वही अतुल सिंह प्रभारी निरीक्षक महेवाघाट से प्रभारी निरीक्षक पिपरी बनाये गए है और पवन त्रिवेदी प्रभारी निरीक्षक पिपरी को पिपरी से हटा कर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल के पद पर भेज दिया है महकमे के विवादित थानेदार योगेश तिवारी थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा को थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा का दायित्व सौंपा गया है जिनके स्थानांतरित होने की जानकारी होने पर दलाल भी रो पड़े है
परिवर्तन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए पुलिस कप्तान ने रमेश पटेल अतिरिक्त निरीक्षक मँझनपुर को मंझनपुर से हटा कर प्रभारी निरीक्षक थाना महेवाघाट का चार्ज सौप दिया है इसी क्रम में चौकी इंचार्ज रहीमाबाद विजय विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष सरायअकिल और संजय गुप्ता थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा से थानाध्यक्ष का चार्ज छीन कर चौकी इंचार्ज रहीमाबाद बना दिया है वही प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी निरिक्षक सरायअकिल को प्रभारी निरीक्षक सैनी के पद पर भेजा गया है
क्राइम ब्रांच में रहे मनीष पांडेय को प्रभारी निरीक्षक यातायात बनाया गया है निरीक्षक अजीत पाण्डेय को पुलिस लाइन्स से प्रभारी डीसीआरबी की जिम्मेदारी सौप दी है विभागीय अधिकारियों और उच्च न्यायालय के आदेशों को दर किनार कर तानाशाही से काम करने में बदनाम हनुमान प्रताप सिंह एसओजी से चौकी इंचार्ज शमशाबाद बनाये गए है पूर्ब में इन्हें अझुवा चौकी इंचार्ज बनाया गया था जहाँ यह बेलगाम थे और उच्च न्यायालय की अवमानना से लेकर पुलिस अधिकारियों के आदेशों को बलाये ताक पर रख कर इंचारजी करने अवैध धनादोहन का इन पर बदनुमा दाग लगा था जिसकी शिकायत पर इनसे अझुवा चौकी की इंचार्ज का पद छीन लिया गया था
जिले में परिवर्तित के क्रम में रामजीत यादव प्रभारी डीसीआरबी से अतिरिक्त निरीक्षक मँझनपुर बनाये गए है वही विजेंद्र सिंह साइबर सेल से स्वाट टीम भेजे गए हेमन्त मिश्रा एसएसआइ कोखराज से एसएसआई सैनी बने है प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल विनोद कुमार सिंह को पेशकार एसपी का दायित्व सौंपा गया है एसएसआई पुरामुफ्ती सर्वेश सिंह को प्रभारी एसओजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।