उ0प्र0 दिवस के अवसर पर होगा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

विजयी प्रतिभागियों को दिया जायेगा पुरस्कार व प्रमाण पत्र।


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग द्वारा 24 से 26 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा विजयी कलाकारों को उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी2020 से 26 जनवरी 2020 पर किये जाने वाले आयोजन में सहभागिता करने पर विजयी प्रत्याशियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति विभाग उ0प्र0 तथा सहयोगी स्थानीय जिला प्रशासन के किया जायेगा। प्रतियोगिता के लिए 20 जनवरी 2020 तक आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे।


 आवेदन पत्र संस्कृति विभाग की वेबसाइट ण्नचबनसजनतमण्नचण्दपबण्पदपर अथवा जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त कर सम्बंधित मण्डल के जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जायेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरीए 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक निर्धारित स्थान पर किया जायेगा। प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तीन पुरस्कार दिये जायेंगे साथ ही विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आवेदक दल को केन्द्र सरकार राज्य सरकार जिला प्रशासन अथवा अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा आायोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कम से कम तीन आयोजनों में सम्मिलित होने का प्रमाण संलग्न करना होगा।


 इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 के कलाकार ही सम्मिलित हो सकेंगे। सभी प्रतियोगी कलाकारों को अपना स्वयं का वाद् यंत्र वेशभूषा तथा अन्य सामग्री जिसे प्रतियोगिता हेतु उचित समझा जायेगा लाना होगा। प्रतियोगिता स्थल पर केवल ध्वनि उपकरण ही आयोजक द्वारा उपलब्ध करायें जायेंगे। प्रतियोगिता की अवधि अधिकतम 20 मिनट होगी। प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन श्रेणियों में पृथक- पृथक होगा जिनके कुल योग के आधार पर किया जायेगा। विषय वस्तुए वेशभूषा तथा वाद्म यंत्र प्रस्तुति की तीन श्रेणियों में प्रत्येक में 20- 20 अंक अधिकतम होंगे जिसमें कुल योग 60 के आधार पर मूल्यांकन होगा। प्रतियोगिता में समूह गायन समूह लोक नृत्य तथा पारम्परिक लोक नाट्य की विधाएं सम्मिलित है। गायन के दल में न्यूनतम 06 तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे लोक नृत्य के दल में न्यूनतम 13 तथा अधिकतम 16 सदस्य होंगे लोक नाट्य में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 सदस्य होंगे।